जेफ बेज़ोस की ₹427 करोड़ की शादी में कौन-कौनसे VIP होंगे शामिल?

वेनिस में एमेज़ॉन के संस्थापक व अरबपति जेफ बेज़ोस और लॉरेन सैंचेज़ की शादी में किम करदाशियां, क्लॉई करदाशियां, बिल गेट्स जैसे कई वीआईपी मेहमान शामिल होंगे। $55 मिलियन (करीब ₹427 करोड़) के अनुमानित खर्च वाली इस शादी में ओपरा विन्फ्रे, जॉर्डन की रानी रानिया, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, सिंगर अशर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

Load More