जेफ बेज़ोस की शादी के कार्ड की तस्वीर आई सामने

बिलियनेयर जेफ बेज़ोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सैंचेज़ की शादी के कार्ड की तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है। इसमें लिखा हुआ है, "आप सभी से एक ही विनती है, प्लीज़ नो गिफ्ट्स।" तस्वीर पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "शायद, सबसे बुरा निमंत्रण जो मैंने देखा है।" एक अन्य ने लिखा, "क्या ये डिज़ाइनर हायर नहीं कर सकते हैं?"

Load More