जेफ बेज़ोस ने इटली में लॉरेन सैंचेज़ से की शादी, पहली तस्वीर आई सामने
एमेज़ॉन के संस्थापक जेफ बेज़ोस ने वेनिस (इटली) में लॉरेन सैंचेज़ ने शादी कर ली है। लॉरेन सैंचेज़ ने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में तारीख '06/27/2025' लिखी है। गौरतलब है कि बेज़ोस की यह दूसरी शादी है और इससे पहले उन्होंने मैकेंज़ी स्कॉट से शादी की थी लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया।