जेबी केमिकल्स के टॉरेंट फार्मा में मर्जर को लेकर क्या है निवेशकों के लिए ब्रोकरेज की राय?
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स द्वारा निवेश फर्म केकेआर से जेबी केमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदने को लेकर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि छोटी अवधि में कॉस्ट सिनर्जी का फायदा मिल सकता है। डील से लंबी अवधि में रेवेन्यू को बूस्ट मिल सकता है। नोमुरा ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग के साथ इसका टारगेट ₹3,580 तय किया है।