जेमिनाई AI जल्द ही गूगल TV, एंड्रॉयड ऑटो और वियर OS में भी होगा उपलब्ध
टेक कंपनी गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनाई को अन्य डिवाइसों पर लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि जेमिनाई एआई जल्द ही गूगल टीवी, गूगल बिल्ट-इन कारों, एंड्रॉयड ऑटो, एंड्रॉयड एक्सआर और वियर ओएस स्मार्टवॉच पर भी उपलब्ध होगा। बकौल कंपनी, इससे यूज़र्स बच्चों के लिए उम्र के हिसाब से फिल्में खोज सकते हैं।