ज्योति मल्होत्रा का चीन का पुराना वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- देश की छवि कर रही थी खराब

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा का 2024 में चीन में बुलेट ट्रेन में एक शख्स से विंडो सीट मांगने, एक महिला से जबरन लिफ्ट लेने और बसों में बिना टिकट घूमने का पुराना वीडियो वायरल हुआ है। X यूज़र्स ने उसके बर्ताव को घटिया बताया और कहा कि वह देश की छवि खराब कर रही थी।

Load More