ज्योति मल्होत्रा का चीन में लोगों के साथ 'दुर्व्यवहार' करने का पुराना वीडियो आया सामने
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का चीन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह ट्रेन में एक शख्स को अपनी वाली सीट बदलने के लिए मजबूर करते हुए, एक अजनबी महिला के स्कूटर पर बिना पूछे चढ़ते व उससे हिंदी में 'अरे तू चल ना' बोलती नज़र आ रही हैं।