ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन समेत इन 3 कंपनियों के IPO ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, केआरएन हीट एक्सचेंजर और भारती हेक्साकॉम के आईपीओ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन में 260% से अधिक, केआरएन हीट एक्सचेंजर में 250% से अधिक और भारती हेक्साकॉम में करीब 193% की तेज़ी दिखी। शुक्रवार को ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन और केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर क्रमशः ₹1236.60 और ₹759.20 पर बंद हुए।

Load More