जियोब्लैकरॉक की म्यूचुअल फंड यूनिट ने ऋषि कोहली को नियुक्त किया CIO
असेट मैनेजमेंट कंपनी जियोब्लैकरॉक की म्यूचुअल फंड यूनिट ने ऋषि कोहली को अपना मुख्य निवेश अधिकारी (CIO) नियुक्त किया है और वह सितंबर के बाद पदभार संभालेंगे। कोहली की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह अबतक मुंबई में फाइनेंस सर्विस प्रोवाइडर 'इनक्रेड कैपिटल' से जुड़े थे और इससे अलावा एवेंडस और प्रोअल्फा कैपिटल में काम कर चुके हैं।