जुलाई नहीं जून के अंत में ही आ सकता है HDB फाइनेंशियल का ₹12500 करोड़ का IPO
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ का आईपीओ इस साल जुलाई नहीं जून के आखिर में ही लॉन्च हो सकता है। यह आईपीओ ₹12,500 करोड़ का है और इस आईपीओ के 25 जून से 27 जून के बीच खुलने की उम्मीद है। एचडीएफसी बैंक के पास कंपनी में 94.3% हिस्सेदारी है।