जुलाई में सस्ती हुई वेज और नॉन वेज थाली, क्या है कारण?
क्रिसिल इंटेलिजेंस की रोटी-चावल दर रिपोर्ट के अनुसार, शाकाहारी थाली की कीमत सालाना आधार पर 14% घटकर ₹28.1 रह गई जो पहले ₹32.6 थी। वहीं, मांसाहारी थाली की कीमतें 13% घटकर ₹53.5 प्रति प्लेट रह गईं। क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में भारी गिरावट के कारण शाकाहारी थाली की कीमतें कम हुई हैं।