जुलाई महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए शुभमन गिल और बेन स्टोक्स
आईसीसी ने जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को नॉमिनेट किया है। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर भी नामित हुए हैं। वहीं, महिला वर्ग में इंग्लैंड की सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन और आयरलैंड की गैबी लुईस इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुई हैं।