जेल में पिता की हालत अमानवीय, हम चाहते हैं दुनिया पाक पर दबाव डाले: इमरान खान के बेटे
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे कासिम खान व सुलेमान खान ने जेल में अपने पिता की हालत को अमानवीय बताया है। कासिम ने कहा, "सारे कानूनी रास्ते अपना लिए, अब बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा।" कासिम ने कहा, "हम चाहते हैं कि दुनिया पाकिस्तान पर दबाव डाले ताकि उन्हें इंसानी हालत में रखा जा सके।"