जेल से रिहा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद
'ऑपरेशन सिंदूर' पर विवादित पोस्ट करने वाले हरियाणा के अशोका यूनिवर्सिटी के असोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। आरोपी प्रोफेसर को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है, सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत देते हुए प्रोफेसर महमूदाबाद के शब्दों के चयन की आलोचना की थी।