जिसने दो वोटर आईडी जारी किए, वही हमसे स्पष्टीकरण मांग रहा है: ईसी पर तेजस्वी का तंज़
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दो-दो वोटर आईडी के विवाद को लेकर चुनाव आयोग पर तंज़ कसा है। उन्होंने कहा, "अगर दो EPIC-नंबर जारी हुए तो गलती किसकी है? गलती उन्होंने खुद की और स्पष्टीकरण हमसे मांग रहे हैं।" तेजस्वी ने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग से कोई नोटिस नहीं मिला है बल्कि पटना अनुमंडल पदाधिकारी से नोटिस मिला है।