जाहन्वी में उनकी दिवंगत मां की झलक देख सकते हैं: 'उलझ' के को-स्टार राजेश तैलंग

फिल्म 'उलझ' के को-स्टार राजेश तैलंग ने एक इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस जाहन्वी कपूर के बारे में कहा है, "वह कड़ी मेहनत करने वाली और नैचुरल ऐक्ट्रेस हैं।" उन्होंने कहा, "वह एक सपोर्टिव और ज़मीन से जुड़ी कलाकार हैं।" उन्होंने कहा, "हम सभी उनकी मां के फैन हैं। जाहन्वी में आप श्री देवी जी (दिवंगत अभिनेत्री) की झलक देख सकते हैं।"

Load More