जंगली हाथियों के हमले में छत्तीसगढ़ में दो लोगों की हुई मौत, एक अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले में जंगली हाथियों के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, जशपुर में हाथी ने एक शख्स को घायल कर दिया जबकि एक अन्य की हमले में मौत हो गई। वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले में हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला था।