बात का बतंगड़ ना बनाएं: धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद 'नज़रबंद' वाले दावे पर शाह
जगदीप धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफे पर गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी नेताओं द्वारा धनखड़ के 'नज़रबंद' होने के दावे को लेकर उन्होंने कहा, "सच और झूठ की व्याख्या विपक्ष की बातों पर आधारित है...हमें बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए...उन्होंने निजी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया...इसपर ज़्यादा विचार-विमर्श नहीं करना चाहिए।"