जन सुराज व VIP समेत 8 दलों को बिहार चुनाव के लिए आवंटित किए गए चुनाव चिह्न
जन सुराज और वीआईपी समेत 8 राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं। वीआईपी को उसका पुराना चिह्न 'नाव छाप' वापस मिल गया है। जन सुराज को 'स्कूल का बस्ता', राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 'गैस सिलिंडर' और भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी को 'बांसुरी' चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।