जन्म दर बढ़ाने के लिए प्रोफेसर ने चीन से हर बच्चे पर मां-बाप को ₹1 करोड़ देने का आग्रह किया

पेकिंग विश्वविद्यालय (चीन) के प्रोफेसर लिआंग जिआनज़ांग ने घटते जन्म दर को बढ़ाने के लिए चीनी सरकार से हर नवजात बच्चे के लिए माता-पिता को 1-मिलियन युआन (₹1.14 करोड़) देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह राशि नकद, टैक्स-छूट या आवास सब्सिडी की तरह दे सकते हैं। बकौल प्रोफेसर, भविष्य में बच्चे का योगदान 1-मिलियन युआन से अधिक होगा।

Load More