जब इतनी गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी ही: बॉलीवुड के खराब फेज़ पर सलमान खान
ऐक्टर सलमान खान ने बॉलीवुड के खराब फेज़ पर कहा है, "जब इतनी गंदी पिक्चर्स बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी ही...बनती ही गंदी फिल्में हैं जिसमें मेरी खुद की फिल्में भी शामिल हैं।" बकौल सलमान, ऐक्टर्स ही पोस्टर और थिएटर में दिखाई पड़ते हैं और अगर फिल्म नहीं चली तो इसका दोष स्टार्स को भी दिया जाना चाहिए।