जब कुणाल खेमू के घर के नीचे हुआ था ब्लास्ट, बताया श्रीनगर में कैसा बीता बचपन
अभिनेता कुणाल खेमू ने श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में बचपन में उनके घर के नीचे हुए विस्फोट को याद कर कहा है, "मैं चचेरे भाई संग ताश खेल रहा था। झटके से पीछे गिरा...कुछ सुनाई नहीं दे रहा था।" उन्होंने कहा, "किसी फिल्म के सीन जैसा लगा।" बकौल कुणाल, पथराव का डर रहता था, शाम को घर की लाइट नहीं जलाते थे।