जब मुझे मनहूस मानने लगे थे लोग तब मिथुन दादा ने किया था सपोर्ट: शिल्पा शिरोडकर
ऐक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अपने करियर की शुरुआत बोनी कपूर की फिल्म से करने वाली थीं लेकिन वह बनने से पहले ही बंद हो गई जिसके बाद लोग उन्हें मनहूस मानने लगे थे। उन्होंने कहा, "रिक्कू राकेश नाथ ( माधुरी दीक्षित के मैनेजर) ने तब...मिथुन चक्रवर्ती से मेरे बारे में बात की थी।" मिथुन दादा ने कहा, 'मैं उसे लॉन्च करूंगा'।"