जब सीएम योगी बने शिक्षक और मंत्री बने छात्र, ओपन क्लास में सिखाया पर्यावरण का पाठ

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के वसंत महिला महाविद्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओपन क्लास में शिक्षक की भूमिका निभाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंत्रिगण और नेता छात्र बन बैठे। पारिजात का पौधा रोपकर हरियाली का महत्व बताया गया। गुरुकुल जैसी इस कक्षा ने परंपरा, शिक्षा और प्रकृति के संगम का सुंदर उदाहरण पेश किया, जो प्रेरणादायक बन गया।

Load More