जम्मू तवी एक्सप्रेस में बम होने की मिली सूचना, पंजाब में रोकी गई ट्रेन
जम्मू से जोधपुर (राजस्थान) जा रही जम्मू तवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को मंगलवार को फिरोज़पुर (पंजाब) के पास रोका गया। यात्रियों को ट्रेन से उतारकर ट्रेन की तलाशी ली जा रही है और अब तक कुछ भी नहीं मिला है। रेल मदद ऐप पर ट्रेन में बम की सूचना मिली थी।