जया किशोरी ने गाय की चमड़ी वाला हैंडबैग इस्तेमाल करने के आरोपों पर दी सफाई

कथावाचक जया किशोरी ने गाय की चमड़ी वाला हैंडबैग इस्तेमाल करने के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है, "मेरा बैग चमड़े से नहीं बना है...वह कस्टमाइज़ बैग है।" उन्होंने कहा, "मैंने न कथा करने से पहले और न अब, कभी चमड़ा इस्तेमाल नहीं किया है।" दरअसल, वह करीब ₹2 लाख की कीमत वाले डियॉर हैंडबैग संग स्पॉट हुई थीं।

Load More