जयपुर में कमरे से 25 फीट लंबी सुरंग खोदकर HPCL के पाइपलाइन से डीज़ल चुरा रहा था युवक

जयपुर (राजस्थान) में एचपीसीएल के पाइपलाइन से डीज़ल चुराने के लिए किराए के कमरे से खोदी गई 25 फीट की सुरंग मिलने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पाइपलाइन में दबाव कम होने पर एचपीसीएल ने चोरी की आशंका को लेकर पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने वहां से कई ड्रम डीज़ल बरामद किए हैं।

Load More