जयपुर में निर्जला एकादशी के दिन सड़क पर बांटी गई बियर, वीडियो वायरल होने पर 7 युवक हुए अरेस्ट
जयपुर (राजस्थान) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ युवक सड़क पर राहगीरों व वाहन चालकों को बियर-चखना बांटते नज़र आ रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि वीडियो निर्जला एकादशी का है और इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मानते हुए इस काम में शामिल 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।