जयपुर में मिठाइयों के नाम से हटाया गया 'पाक', अब मैसूर पाक होगा 'मैसूर श्री'

पहलगाम आतंकी हमले व 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जयपुर (राजस्थान) में कई मिठाई दुकानदारों ने मिठाइयों के नाम से 'पाक' शब्द हटाकर 'श्री' जोड़ दिया है। इसके बाद अब जयपुर में 'मोती पाक', 'आम पाक', 'गोंद पाक' और 'मैसूर पाक' जैसी मिठाइयां 'मोती श्री', 'आम श्री', 'गोंद श्री' और 'मैसूर श्री' के नाम से बेची जा रही हैं।

Load More