जयमाला पहनाते वक्त UP में लड़खड़ाकर स्टेज पर गिरा दूल्हा, दुल्हन बोली- शराबी से नहीं करनी शादी

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) में एक दूल्हा शराब के नशे में दुल्हन को जयमाला पहनाते वक्त लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर गया। वहीं, एक रस्म के दौरान दूल्हे ने दुल्हन व उसकी सहेलियों से बदतमीज़ी की जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन ने कहा, "नहीं करनी शराबी दूल्हे से शादी, भाग जाओ नहीं तो चप्पलों से स्वागत करूंगी।"

Load More