जयशंकर ने दिए रूस के साथ भारत के व्यापार असंतुलन को पाटने के सुझाव

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के साथ बढ़ते व्यापार असंतुलन को लेकर बताया है, "यह पहले $6.6-बिलियन था जो अब $58.9-बिलियन हो गया है।" उन्होंने इसे कम करने के लिए सुझाव देते हुए कहा, ''टैरिफ और बिना टैरिफ संबंधी ट्रेड की दिक्कतों को दूर करना हमारी प्राथमिकता है...इससे आयात-निर्यात प्रक्रिया में तेज़ी आएगी...व्यापारियों का समय बचेगा...उनकी लागत भी बचेगी।"

Load More