जर्मनी में यूरोप की सबसे ताकतवर सेना बनाएंगे: जर्मन चांसलर फ्रीडरिक मैर्त्स
जर्मन चांसलर फ्रीडरिक मैर्त्स ने कहा है कि वह जर्मनी में 'यूरोप की सबसे ताकतवर सेना' बनाएंगे। यूरोप पिछले 3 साल से यूक्रेन पर रूसी हमले की मार झेल रहा है। चांसलर बनने के बाद बुधवार को संसद में मैर्त्स ने कहा, "दूसरे विश्वयुद्ध की वजह से जर्मनी लंबे समय तक सेना पर खर्च करने से बचता रहा है।"