जर्मनी की अर्थव्यवस्था ने मंदी में किया प्रवेश

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जर्मनी की अर्थव्यवस्था ने मंदी में प्रवेश किया है। 2023 की पहली तिमाही में जर्मनी की जीडीपी (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) 0.3% घटी है जबकि 2022 की चौथी तिमाही में उसकी जीडीपी 0.5% घटी थी। गौरतलब है कि किसी देश में लगातार दो तिमाहियों तक जीडीपी घटने पर उसे मंदी माना जाता है।

Load More