जल्द ही उप-राष्ट्रपति आवास खाली कर देंगे जगदीप धनखड़: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ जल्द ही उप-राष्ट्रपति आवास खाली कर देंगे और उन्होंने सोमवार रात को इस्तीफा देने के तुरंत बाद पैकिंग शुरू कर दी थी। बकौल रिपोर्ट्स, धनखड़ ने शरद पवार और संजय राउत समेत कई विपक्षी नेताओं का अपॉइंटमेंट का अनुरोध ठुकरा दिया है।