जलते प्लेन से बाहर निकलते समय एक हाथ में सामान व दूसरे में बच्चा लिए दिखा शख्स, छिड़ी बहस
डेनवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट (अमेरिका) में टेकऑफ से पहले आग लगने वाले विमान में सवार एक शख्स प्लेन से बाहर निकलते समय एक हाथ में सामान व दूसरे में बच्चे को लिए दिखा। इसपर एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा, "पहले सामान नीचे फेंक सकते हैं, फिर बच्चे को लेकर आ सकते हैं।" अन्य ने कहा, "हमें जज नहीं करना चाहिए।"