जलवायु परिवर्तन के कारण हरी हो रही अंटार्कटिका की बर्फ: स्टडी

नेचर कम्युनिकेशन्स जर्नल में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, अंटार्कटिका में पिघल रही बर्फ की सतह पर जलवायु परिवर्तन के कारण सूक्ष्म शैवाल/काई (एल्गी) उगने की वजह से वहां की बर्फ हरी हो रही है। स्टडी के अनुसार, समुद्री पक्षियों-स्तनपायियों ने भी इसमें भूमिका निभाई, जिनका मल-मूत्र शैवाल के विकास में तेज़ी के लिए बतौर पौष्टिक प्राकृतिक उर्वरक काम करता है।

Load More