जवानी में कितना कमाएं कि आराम से कट जाए बुढ़ापा? जानिए पूरा गणित
'रूल ऑफ 70' से रिटायरमेंट के लिए मज़बूत फंड बना सकते हैं। इसके तहत 70 को मौजूदा महंगाई दर से भाग देने पर पता चलेगा कि कितने साल में आपकी कुल जमा पूंजी की वैल्यू घटकर आधी होगी। उदाहरण के लिए अगर महंगाई दर 7% है तो 70/7=10 साल यानी 10 साल में जमा पूंजी की कीमत आधी रह जाएगी।