जश्न का पल अकल्पनीय त्रासदी में बदल गया: बेंगलुरु में मची भगदड़ पर युवराज सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु (कर्नाटक) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की हुई मौत पर 'X' पर लिखा है, "जश्न का पल अकल्पनीय त्रासदी में बदल गया।" उन्होंने लिखा, "बेंगलुरू हादसे से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना। दिवंगत आत्माओं को शांति मिले।"

Load More