जस्टिस संजीव खन्ना के CJI बनने के बाद बदला सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम, नए सदस्य को मिली जगह
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने पर जस्टिस संजीव खन्ना के सीजेआई बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने वाले 5-सदस्यीय कॉलेजियम में जस्टिस एएस ओका को शामिल किया गया है। अब इसकी अध्यक्षता जस्टिस खन्ना करेंगे। हाईकोर्ट जज नियुक्त करने वाले 3-सदस्यीय कॉलेजियम में जस्टिस खन्ना के साथ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्य कांत शामिल हैं।