ज़ीशान कादरी ने निर्माता शालिनी के कार चोरी के आरोपों को नकारा, कहा- शालिनी ने मुझे पीटा
ऐक्टर ज़ीशान कादरी ने प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी की ऑडी चुराने के आरोपों को नकारते हुए उनके खिलाफ केस को बेबुनियाद बताया है। बकौल ज़ीशान, उन्होंने शालिनी की कार बिकवाने में मदद की थी और शालिनी के नाम पर चेक बने थे। ज़ीशान के मुताबिक, शालिनी व उनके बेटों ने उन्हें पीटा था और वह शालिनी पर मानहानि का मुकदमा करेंगे।