ज़ोमैटो ने तमिल ग्राहक से सबको 'हिंदी आनी चाहिए' कहने वाली कर्मचारी को किया बहाल

ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा है कि कंपनी ने हिंदी को 'राष्ट्रभाषा' बताते हुए तमिलनाडु के एक ग्राहक से 'सबको थोड़ी हिंदी आनी चाहिए' कहने वाली एक चैट सपोर्ट एग्ज़ीक्यूटिव को बहाल कर दिया है। बकौल गोयल, "यह ऐसी चीज़ नहीं है...जिसके लिए उन्हें निकाला जाना चाहिए। इसे वह आसानी से सीख सकती हैं और…बेहतर कर सकती हैं।"

Load More