जियो प्लैटफॉर्म ने अबु धाबी के निवेश प्राधिकरण से जुटाए ₹5684 करोड़, 7 हफ्तों में 8वीं डील
जियो प्लैटफॉर्म ने रविवार को बताया कि वह अबु धाबी के निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की एक सहायक कंपनी से ₹5684 करोड़ जुटा रही है। यह निवेश जियो के ₹5.16 लाख करोड़ के कंपनी मूल्यांकन पर हुआ है जिसके बाद कंपनी में एडीआईए की 1.16% इक्विटी-हिस्सेदारी हो जाएगी। 7 सप्ताह से भी कम समय में यह जियो में 8वां निवेश है।