जियो में ₹11,367 करोड़ निवेश करेगी केकेआर, एशिया में कंपनी का अभी तक का सबसे बड़ा निवेश

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर जियो प्लैटफॉर्म्स में 2.32% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹11,367 करोड़ निवेश करेगी और इसके लिए जियो का मूल्यांकन ₹4.9 लाख करोड़ रखा गया है। यह एशिया में केकेआर का अभी तक का सर्वाधिक निवेश है। गौरतलब है, पिछले महीने जियो ने उसमें वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियों द्वारा ₹78,718 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी।

Load More