जीमेल के ज़रिए ऑनलाइन खरीदारी ट्रैक करती है गूगल, ऐड के लिए इस्तेमाल से इनकार

टेक कंपनी गूगल ने यूज़र्स द्वारा की गई ऑनलाइन खरीदारी को जीमेल पर आई रसीद के ज़रिए ट्रैक करने की बात स्वीकारी है लेकिन टार्गेट ऐड दिखाने के लिए इसके इस्तेमाल से इनकार किया है। बतौर गूगल, कंपनी ऐसा करती है ताकि यूज़र्स बुकिंग, सब्सक्रिप्शन समेत सभी खरीदारी एक जगह आसानी से देख सकें और उसे ऐक्सेस कर सकें।

Load More