जेडीयू का दावा- बीजेपी विधायक हरिभूषण के पास है महिला कॉलेज की डिग्री; उन्होंने दिया जवाब
बिहार में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास महिला कॉलेज की स्नातक की डिग्री है। इसे लेकर बचौल ने कहा, "सीतामढ़ी में रामसेवक सिंह महिला कॉलेज व रामसकल सिंह साइंस कॉलेज है…(हलफनामे में) टाइपिंग एरर से सकल की जगह सेवक हो गया।"