जो कहा उसमें गलत क्या था: 'पाकिस्तान में आस्था रखने वाले' बयान पर संगीत सोम

'कुछ मुसलमानों की आस्था पाकिस्तान में है, वे वहीं चले जाएं' कहने वाले बीजेपी विधायक संगीत सोम का कहना है कि जो उन्होंने कहा वह गलत कहां था। बकौल सोम, "मैंने कहा था कि अगर लोग अपने वैज्ञानिकों, सरकार, प्रधानमंत्री...पर भरोसा नहीं करते...मतलब वह अपने देश पर भरोसा नहीं करते। तो वह जहां जाना चाहे वहां जा सकते हैं।"

Load More