झूठा केस करवाने पर यूपी के कोर्ट ने वकील को सुनाई साढ़े 10 साल कैद की सज़ा

लखनऊ (यूपी) की एक अदालत ने एक वकील को झूठी एफआईआर दर्ज करवाकर न्यायालय की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने को लेकर साढ़े 10 साल कैद की सज़ा सुनाई है। उसने अब तक 20 झूठे केस दर्ज कराए थे। कोर्ट ने कहा, "कभी-कभी चतुर शिकारी भी...ऐसी चालें चल देता है जिससे वह खुद ही अपने जाल में फंस जाता है।"

Load More