झूठ बोलना, छल करना और धोखा देना पाकिस्तान के हथियार हैं: अनिल विज

हरियाणा के मंत्री व बीजेपी नेता अनिल विज ने सीज़फायर उल्लंघन पर कहा है, "ये जो पाकिस्तान है, ये पाकिस्तान नहीं है बल्कि नापाकिस्तान है। झूठ बोलना, छल करना, धोखा देना ये इसके हथियार हैं।" उन्होंने कहा, "हमारा शीर्ष नेतृत्व व तीनों फौजें इसपर नज़र रखी हुई हैं। जिस समय जो करना होगा, उसके लिए पूरी तरह से तैयार है।"

Load More