झारखंड की औरंगा नदी की बाढ़ में फंसे पांच किशोरों को शख्स ने 9 घंटे बाद निकाला बाहर

झारखंड के सतबरवा थाना क्षेत्र के लेदवाखाड़ में औरंगा नदी की तेज धार में पांच युवक नौ घंटे तक फंसे रहे. इसके बाद में गांव के ही एक अमृत नामक युवक ने बहादुरी दिखाई और खुद पांचों युवक का रेस्क्यू किया। ग्रामीणों की मदद से एक मानव श्रृंखला तैयार की गई और पांचों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया।

Load More