झारखंड के पलामू में 'राजगीर मॉडल' पर बनेगा राज्य का पहला टाइगर सफारी

झारखंड सरकार ने पलामू बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में राज्य के पहले टाइगर सफारी की स्थापना के लिए बिहार के राजगीर मॉडल को अपनाने का निर्णय लिया है। पीटीआर के उप-निदेशक प्रजेश जेना ने बताया कि सफारी के लिए कम से कम 150 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी और इस परियोजना की लागत करीब ₹250 करोड़ आंकी गई है।

Load More